महासमुन्द
ओडिशा से छत्तीसगढ़ लाते 45 क्विंटल धान बरामद
06-Dec-2021 5:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,6 दिसंबर। ओडिशा से छत्तीसगढ़ ला रहे 45 क्विंटल धान को टुहलू पुलिस ने जब्त किया है। चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण साव ने बताया कि 2 दिसंबर को ओडिशा से धान का अवैध परिवहन करने की सूचना मिली थी।
सूचना पर पुलिस की टीम को अलर्ट किया गया और परिवहन करते हुए गाड़ी क्रमांक ओआर 26 ए 4083 को रोका गया। जब गाड़ी की जांच की गई तो उसमें से 45 क्विंटल लगभग 100 कट्टा धान मिला। इसके बाद वाहन चालक सेवाराम नायक व मालिक अफजल खान से मामले में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान गाड़ी मालिक ने खुद को झागापाली कोमना जिला नुआपाड़ा निवासी बताया। साथ ही उसने बताया कि धान ओडिशा निवासी पंकु नायक का है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे