राजनांदगांव
प्राचार्य-रजिस्ट्रॉर ने किया संग्रहालय का निरीक्षण
06-Dec-2021 5:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 6 दिसंबर। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने प्रभार ग्रहण करने के पश्चात् शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय परिसर में स्थित सृजन संवाद एवं मुक्तिबोध सग्रहालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सृजन संवाद परिसर की साफ-सफाई, विद्युत व पेयजल समेत अन्य व्यवस्था के संबंध में रजिस्ट्रॉर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही वहां चल रहे योग कक्षा के विद्यार्थियों से प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने चर्चा कर विद्यार्थियों को योग का मानव जीवन में महत्व एवं कोरोनाकॉल में उससे होने वाले लाभ के संबंध में बताया। इस दौरान योगा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एचएस अलरेजा, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एचएस भाटिया, रजिस्ट्रार दीपक कुमार परगनिहा, क्रीड़ाधिकारी अरूण चौधरी व पूर्वी वर्मा उपस्थित थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे