रायपुर

डहरिया ने निषाद समाज को लाखों की दी सौगात, परिचय सम्मेलन में आने का दिया न्यौता
06-Dec-2021 5:57 PM
डहरिया ने निषाद समाज को लाखों की दी सौगात, परिचय सम्मेलन में आने का दिया न्यौता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर।
आरंग में आयोजित निषाद समाज परिक्षेत्र के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण में पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद व प्रदेश महिला उपाध्यक्ष मीना निषाद ने 12 दिसंबर को होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन में आने का न्यौता दिया।

कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया नगरीय निकाय चुनाव के चलते अपने प्रभार  वाले जिला कोरिया-सरगुजा प्रवास में थे। उन्हें आरंग में छत्तीसगढ़ निषाद समाज आरंभ परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होना था। किन्तु कोरिया-सरगुजा से आरंग (बेनीडीह) की दूरी अधिक होने के कारण निषाद समाज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित होना मुश्किल हो रहा था। तब मंत्री ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर निषाद समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाने व ग्रामवासियों का उत्साह बढ़ाने कोरिया-सरगुजा से आरंग के ग्राम बेनीडीह पहुंच गए।

छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद व प्रदेश महिला उपाध्यक्ष मीना निषाद समेत पदाधिकारियों की मांग पर समाज के प्रदेश कार्यालय रामसागर पारा रायपुर के लिए 10 लाख रुपये तथा ग्राम बेनीडीह के बजरंग चौक में सीसी रोड निर्माण हेतु 05 लाख की घोषणा की। साथ ही तूड़ी नाला में पुलिया बनवाने का आश्वासन दिया।
उक्त कार्यक्रम में चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामप्यारे निषाद सचिव जिला रायपुर, दानसिंग निषाद प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर विनायक, बालाराम निषाद, ढेलूराम निषाद, नारायण प्रसाद निषाद, बसंत निषाद, भैयाराम निषाद, मीना निषाद आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news