धमतरी

कर्णेश्वर के विकास के लिए हरसंभव कार्य होंगे-कलेक्टर
06-Dec-2021 5:58 PM
कर्णेश्वर के विकास के लिए हरसंभव कार्य होंगे-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नगरी, 6 दिसंबर।
ऐतिहासिक कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आकस्मिक दौरे पर नगरी आये धमतरी कलेक्टर पी एस एल्मा से वन विश्राम गृह में मुलाकात कर प्रतिवर्ष माँघी पूर्णिमा में होने वाले पांच दिवसीय मेला महोत्सव की भव्यता के लिये विभिन्न विकास कार्यों के संदर्भ मे चर्चा की।ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता सहित उपस्थित ट्रस्टियों ने कलेक्टर को बताया कि प्रतिवर्ष  पांच दिवसीय मेला महोत्सव मे रोजाना छतीसगढ़ी लोककला सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंदिर प्रागण की सजावट ,बाहर से पधारे साधु संतों के लिये ठहरने  व भोजन की व्यवस्था समेत पूरे मेला स्थल में विधुत व्यवस्था की जाती है ।मेले में दूर दूर से श्रद्धालुओं,देवी देवताओं का आगमन होता है तथा महानदी व बालका के पवित्र संगम घाट में शाही स्नान कर पुण्य के भागीदार बनते है।

प्रतिनिधि मंडल ने देउर पारा सिहावा मेन रोड से मन्दिर स्थल तक रोजगार गारण्टी के तहत कच्ची रोड के निर्माण होने की जानकारी कलेक्टर को दी तथा उक्त मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्रामीण पहुंच मार्ग के तहत डामरीकरण रोड निर्माण समेत मन्दिर प्रागण में सौर ऊर्जा हाई माश्क़ लाइट लगाने की मांग रखी ।जिस पर कलेक्टर पी एस एल्मा ने शासन की योजनाओं के अंतर्गत ऐतिहासिक कर्णेश्वर  के विकास के लिए हर सम्भव कार्य कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ,रवि दुबे,निकेश ठाकुर ,नागेन्द्र शुक्ला,भानेन्द्र ठाकुर,योगेश साहू,भरत निर्मलकर, सचिन भंसाली आदि उपस्थित रहे
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news