राजनांदगांव

नौकरी लगाने के नाम पर सांसद प्रतिनिधि ने की धोखाधड़ी
08-Dec-2021 12:20 PM
नौकरी लगाने के नाम पर सांसद प्रतिनिधि ने की धोखाधड़ी

मानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर।
मानपुर ब्लॉक के सांसद प्रतिनिधि और भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू टांडिया के खिलाफ एक युवती ने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर भाजपा नेता के विरुद्ध 420 धारा के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। पूरा मामला स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षिका की नौकरी लगाने के एवज में 65 हजार रुपए लेने से जुड़ा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर की ही रहने वाली रजनी वर्मा नामक युवती से सांसद प्रतिनिधि टांडिया ने शिक्षिका पद के नियुक्ति के लिए उक्त रकम की मांग की थी। नौकरी की उम्मीद पर युवती भाजपा नेता के झांसे में आ गई और उसे 65 हजार रुपए दे दिया। स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षिका की नियुक्ति के लिए युवती ने आवेदन किया था। इस दौरान भाजपा नेता ने युवती को नौकरी लगाने का भरोसा दिलाते 65 हजार रुपए की मांग की। तकरीबन 5 माह पूर्व युवती ने भाजपा नेता को रकम सौंप दी थी। नियुक्ति नहीं होने के बाद युवती ने रकम वापसी की मांग की। इस पर चालाकी दिखाते हुए सांसद प्रतिनिधि टांडिया ने 25 हजार रुपए का एक चेक युवती के नाम दिया। बैंक में उक्त चेक बाउंस हो गया। इसके बावजूद युवती को रकम देने में हील-हवाला किया जा रहा था। आखिरकार युवती ने मानपुर पुलिस से मामले की शिकायत की है। इस बीच आरोपी  भाजपा नेता पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद भूमिगत हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि शिकायत की जांच के बाद आरोपी को बयान के लिए बुलाया जाएगा। फिलहाल आरोपी भूमिगत हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news