कवर्धा

बीमार आदिवासी युवक को जंगल- पहाड़ों के बीच चलकर पहुंचाया अस्पताल
08-Dec-2021 4:44 PM
बीमार आदिवासी युवक को जंगल- पहाड़ों के बीच चलकर पहुंचाया अस्पताल

वनांचल के दुर्गम इलाकों में पहुंचकर चिकित्सीय सुविधा दे रही डायल 108

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 8 दिसंबर।
डायल 108 के द्वारा वनांचल क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को चिकित्सीय सुविधा का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
विकासखंड के तरेगांव दलदली क्षेत्र के सुदूर वनांचल के ग्राम कोटनापानी के बैगा युवक जो कि पीलिया के चलते चल फिर नहीं पा रहा था और उसके घर तक बाइक व अन्य साधन भी नहीं पहुंच पा रहा था, ऐसे दुर्गम स्थान पर पहुंच डायल 108 ने मदद बैगा परिवार के लोगों को पहुंचाई है।

डायल 108 बोड़ला के दिलीप ईएमटी विजय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ग्राम कोटनापानी के सोन सिंह (35)गंभीर रूप से बीमार है और वह चल फिर नहीं पा रहे हंै सूचना मिलने पर डायल 108 की टीम तरेगांव जंगल दलदली क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में स्थित सोन सिंह के घर पहुंचकर स्ट्रेचर की मदद से पथरीले और पहाड़ी रास्तों से लगभग 1 से डेढ़ किमी पैदल चलकर 108 में बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां सोन सिंह का इलाज चल रहा है।

इस तरह डायल 108 के द्वारा वनांचल के बैगा आदिवासी परिवारों को मदद कर चिकित्सा हेतु मदद कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में सराहनीय योगदान दे रहे हैं।

तरेगांव के डॉक्टर ने किया कॉल
वनाचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच बढ़ रही हैं तरेगांव जंगल के डॉक्टर कश्यप फील्ड विजिट पर ग्राम कोटना पानी पहुंचे थे, वहां पर उन्होंने कई दिनों से बीमार पीलिया से पीडि़त व्यक्ति सोन सिंह का प्राथमिक उपचार किया। उसकी गंभीर हालत देखने के बाद डायल 108 को फोन कर बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस तरह स्वास्थ्य मैदानी और जमीनी कार्यकर्ताओं के द्वारा वनांचल में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो रही है।

पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल
डायल 108 के ईएमटी विजय साहू व चालक दिलीप साहू ने बताया कि वे मुख्य सडक़ से 1 किमी अंदर घुसे। गांव के बाहर बीच पहाड़ और नदी नालों से होकर गुजरने के बाद पीडि़त सोन सिंह का घर था, जहां तक गाड़ी का पहुंचना संभव नहीं था। परिजनों की मदद से डायल 108 की टीम स्ट्रक्चर पर लिटाकर लगभग डेढ़ किलोमीटर सोन सिंह को पैदल लाकर 108 में चढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news