कवर्धा

सडक़ पर मोबिल ऑयल गिरने से हो रहे हादसे
10-Dec-2021 5:15 PM
सडक़ पर मोबिल ऑयल गिरने से हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 दिसंबर।
एनएच 30 रायपुर से जबलपुर मार्ग में कल दोपहर बोड़ला के वनोपज नाका से लेकर चिल्फी घाटी तक लगभग 20 से 22 किमी के एरिया में मोबिल आइल सडक़ पर गिर गया, जिससे हादसे हो रहे हैं।

इस दौरान अनेक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति फिसलने के कारण सडक़ पर  चिल्फी व बोड़ला क्षेत्र में कई मोटरसाइकिल सवार व चारपहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुए हैं। पुलिस के अधिकारियों के द्वारा एहितयात के तौर पर सडक़ पर मुरूम डलवाया गया, जिससे फौरी तौर पर राहत मिल रही है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि किसी अज्ञात ट्रक या टैंकर से मोबिल ऑयल सडक़ पर गिरी है, हालांकि बोड़ला व चिल्फी पुलिस के द्वारा 24 किमी हाईवे में टैंकर और ट्रक की तलाश की, लेकिन उन्हें उसका पता नहीं लग पाया।

इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए बोड़ला थाना के प्रभारी रमाकांत शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे पर  बोड़ला और चिल्फी थाना के जवान मुश्तैदी से दुर्घटना के लिए संभावित क्षेत्र में खड़े होकर लोगों को सडक़ में मोबिल आयल गिरने की जानकारी प्रदान कर रहे थे और एक साइड से चलने की हिदायत दे रहे थे। डायल 112 की मदद भी लगातार रही।

उन्होंने बताया कि चिल्फी से बोड़ला आते तक काफी ढलान है ढलान में ही फिसलन के चलते मोटरसाइकिल सवार गिर रहे थे, हालांकि कोई भी गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ। आयल के प्रभाव को कम करने के लिए सडक़ पर मुरूम डलवा दिया गया है।

सडक़ में फैले आईल के कारण भाई-बहन नाला से बिलासपुर की ओर से जा रहे एक वैन दतिलया मंदिर के पास सडक़ के किनारे उतरकर पहाड़ पर जाकर टकरा गई घटना में 2 लोगों को मामूली चोटे आई। घटनास्थल पर डायल 112 के घनश्याम पटेल अमर पटेल, गोविंद जोशी व मनीराम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाते हुए उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news