कवर्धा

कवर्धा घटना के आरोपियों ने मांगी सार्वजनिक माफी
15-Dec-2021 7:12 PM
कवर्धा घटना के आरोपियों ने मांगी सार्वजनिक माफी

कहा- आपसी विवाद था, मुस्लिम समाज का कोई लेना-देना नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 15  दिसंबर।
कवर्धा घटना के आरोपियों  सलमान,रिजवान और रेहान ने सार्वजनिक माफी मांगी है। उनका कहना है कि 3 अक्टूबर की घटना एक निजी विवाद है। इसका मुस्लिम समाज से कोई लेना देना नहीं है। तीनों आरोपियों ने अपने हस्ताक्षर से माफीनामा जारी किया है।

समाज ने किनारा कर लिया था आरोपियों से
उल्लेखनीय है कि 3 अक्टूबर को कवर्धा में एक बिजली पोल पर लगा भगवा ध्वज आरोपियों ने पोल पर चढक़र उतार दिया था। इस घटना को लेकर हिंदु समुदाय के लोगों में नाराजगी व्याप्त हो गई थी। यही नहीं विवाद सामने आने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस घटना से खुद को अलग-थलग करते हुए इन आरोपियों से किनारा कर लिया था। मामले में पुलिस ने घटना के तीन प्रमुख आरोपियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा था। अदालत से जमानत मिलने के बाद आरोपी रिहा हुए। इस घटना को लेकर कवर्धा में अशांति का माहौल बना था।

झंडा उतारने के बाद स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल पर उसी स्थान पर भगवा ध्वज सम्मान पूर्वक फहराया गया है।  लेकिन घटनाक्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इन तीनों आरोपियों के कृत्य की कड़ी आलोचना और निंदा की थी। यह माना जा रहा है कि समाज द्वारा किनारा कर लिए जाने के बाद तीनों आरोपियों ने इस मामले में  अपनी गल्ती स्वीकारी। इसके बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की पहल खुद आरोपियों ने ही की है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news