कवर्धा

तेंदुए पहुंचा वनोपज डिपो के पास, लोगों में दहशत
26-Dec-2021 6:40 PM
तेंदुए पहुंचा वनोपज डिपो के पास, लोगों में दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 26 दिसंबर। बोड़ला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में स्थित वनोपज जांच नाका लकड़ी  डिपो के पास रात में नगर के युवाओं ने तेंदुए को सडक़ के किनारे बैठे देखा।

इस विषय में जानकारी देते हुए नगर के युवा जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी ने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ रात को पालक चोर भट्टी की ओर घूमने जा रहे थे, घूमने जा रहे थे उसी दौरान एनएच में जबलपुर की ओर जाने वाली सडक़ में नाका के आगे काष्टागार गेट के 500 मीटर आगे बावा देवता के पास  सडक़ के किनारे एक तेंदुआ बैठा दिखा।

गौरतलब है कि अभी कुछ वर्ष पहले ही नगर पंचायत क्षेत्र में तेंदुए का आतंक कर रहा है। वार्ड 14 में संदीप मानिकपूरी के घर से तेंदुए ने बछड़े को उठाकर ले गया था, वहीं वार्ड में अनेक स्थानों पर छोटे-मोटे जानवरों पर तेंदुए ने हमला किया था। जिस पर वन विभाग की टीम ने मुस्तैदी के साथ पिंजरा लाकर तेंदुए को कैद किया था। इस वर्ष भी नगर के बस्ती के पास तेंदुए की धमक से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है।

इस विषय पर केसरवानी सहित नगर के अन्य लोगों ने कहा कि एहतियातन इस विषय में वन विभाग को फौरी तौर पर कदम उठाकर बस्ती के लोगों को सचेत करने की बात कही। उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र के आसपास दो-तीन भालू भी मंडरा रहे हैं  इससे भी लोगों को खतरा हो सकता है। डिपो  के आसपास वाड 10  जंगल से ठीक लगा हुआ यह नगर की काफी बड़ी बस्ती ह,ै जिसमेे काफी संख्या में लोग रहते हैं। ऐसे में  जंगली जानवरों की धमक से किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news