कवर्धा

दिव्यांग को जनपद पंचायत के सहयोग से मिला निराश्रित पेंशन
27-Dec-2021 4:45 PM
दिव्यांग को जनपद पंचायत के सहयोग से मिला निराश्रित पेंशन

बोड़ला, 27 दिसंबर। बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत शम्भूपीपर के दिव्यांग बैगीन महिला को आधार लिंक नहीं होने के कारण पेंशन प्राप्त नहीं हो रहा था। आशय का समाचार स्थानीय सोशल मीडिया में चलाया जा रहा था। मामले की गंभीरता को समझते हुए जनपद पंचायत प्रशासन द्वारा किये गये सार्थक पहल के चलते उसे यथा समय पेंशन की राशी प्राप्त हो गई।

सोशल मीडिया में खबर के बाद जनपद पंचायत प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल सरपंच सचिव को उक्त बैगीन  महिला का आधार लिंक कराने हेतु चिल्फी लाया गया तत्पश्चात उसे पेंशन की 20 माह की राशि प्राप्त हुई।

गौरतलब है कि शंभूपीपर पंचायत के आश्रित ग्राम बरहापानी की दिव्यांग महिला बनिहारिन बाइ बैगिन  को निराश्रित पेंशन प्राप्त नहीं हो रहा था, इस पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष अमिता प्रभाती मरकाम व जनपद पंचायत के सीईओ केशव प्रसाद वर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सरपंच सचिव को उक्त महिला के पेंशन के संबंध में निर्देशित किया गया।  जिस पर तत्काल कार्रवाही करते हुए महिला को सचिव कृष्णा यादव व सरपंच के द्वारा पेंशन की राशि के लिए उसे स्टेट बैंक की शाखा चिल्फी लाया गया और उससे 20 माह का पेंशन 7020 की राशि प्रदान की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news