दन्तेवाड़ा

हल्बा समाज ने छेड़ी स्वच्छता की मुहिम
03-Jan-2022 6:12 PM
हल्बा समाज ने छेड़ी स्वच्छता की मुहिम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 3 जनवरी। दंतेवाड़ा हल्बा समाज अध्यक्ष मंगल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में हल्बारास के पुरुषों और महिलाओं ने स्वच्छ भारत मुहिम का शंखनाद किया। इस अभियान के तहत् विद्यालयों, शासकीय भवनों और मंदिर परिसर की सफाई की जाएगी। इसी कड़ी में रविवार सुबह समाज के सदस्यों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। गांव के पूर्व माध्यमिक शाला परिसर की सफाई की। इसके बाद हल्बा समाज के सामुदायिक भवन परिसर की सफाई की।

 हल्बारास इकाई के अध्यक्ष नवल सिंह राना ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है। हम सभी को स्वच्छता को अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए।  इसी कड़ी में हल्बा समाज के संरक्षक रामचरण राणा ने कहा कि समाज के सभी सदस्यों को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए, जिससे समाज अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।

संरक्षक नवल सिंह भोयर ने स्वच्छता के लाभ से अवगत कराया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे। इसके साथ ही सरपंच ग्राम पंचायत हल्बारास पुष्पलता बघेल, सोनमती बघेल सीताराम अनिल नाग और विद्याचरण राना मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news