धमतरी

स्टापडेम निर्माण का भूमिपूजन
04-Jan-2022 5:49 PM
स्टापडेम निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी,  4 जनवरी। 
रविवार को सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के मुख्यआतिथ्य में ग्राम सिरसिदा (रावनसिंघी) में बालका नदी पर स्टॉप डेम कम काजवे निर्माण कार्य का भूमि पूजन आयोजित किया गया।

विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के अथक प्रयासों से स्टापडेम कम काजवे निर्माण कार्य को बजट वित्तीय वर्ष 2020-21 के नवीन मद में शामिल किया गया था। जिसकी अनुबंधित राशि 208.55 लाख है। स्टापडेम काजवे निर्माण कार्य होने से निस्तारी भू जल संवर्धन में वृद्धि होगी, नदी के बायीं तट कीओर से बसे ग्राम हीरापुर, घटुला एवम सिहावा ग्रामों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी तथा नदी के दोनों तटो पर बसे ग्रामों के विद्यार्थियों को विशेष रूप से वर्षा काल मे स्कूल कालेज आने जाने की सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही स्थानीय कृषको को स्वयं के साधनों से लगभग 80 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा, जिससे कृषक समृद्ध एवम खुशहाल होंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिशा ध्रुव सरपंच, कविता पवार जनपद सदस्य, भानेन्द्र सिंग ठाकुर, रुद्रप्रताप नाग, कमलेश मिश्रा, अंजोर निषाद, अय्यूब खान, अख्तर खान, टेश्वर ध्रुव, वेदराम साहू, राजेंद्र ठाकुर, भूपेश ध्रुव, दयाराम ध्रुव, गोविन्द ध्रुव, उमेश देव, फारस ध्रुव, दिनेश कुमार, शांतनु एवम ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news