दन्तेवाड़ा

ईनामी सहित तीन नक्सलियों का समर्पण
06-Jan-2022 9:12 PM
ईनामी सहित तीन नक्सलियों का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 जनवरी।
दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए अभियान अंतर्गत गुरुवार को सेक्शन कमांडर सहित तीन नक्सलियों ने घर वापसी की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और पुलिस उपमहानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विनय कुमार सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत पामरा पंचायत मिलिशिया सेक्शन कमांडर छन्नू उर्फ सोनू माड़वी (25) ने घर वापस आइये अभियान के अंतर्गत घर वापसी की। सोनू बीजापुर जिला अंतर्गत मिरतुर थाना के जप्पमरका गांव का निवासी है। उक्त नक्सल लीडर वर्ष 2015 में पुलिस फोर्स पर अनेक हमलों में भागीदार था। इसके साथ ही व्यापारी जगदीश पटेल की हत्या में भी शामिल था। इसके साथ फोर्स को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी प्लांट करने में भी मुख्य भूमिका निभाई थी।

इसी कड़ी में मलांगिर एरिया कमेटी अंतर्गत भूसारास जन मिलिशिया सदस्य कुंजाम देवा (27) ने भी घर वापसी की। देवा सुकमा जिला अंतर्गत गादीरास थाना के भूसारास गांव का निवासी है। उक्त लीडर नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार में सक्रिय था। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

एक अन्य नक्सली लीडर डीएकेएमएस सदस्य कोसा माड़वी (30) ने आत्मसमर्पण कर दिया। उक्त नक्सली सुकमा जिला अंतर्गत गादीरास थाना अंतर्गत चिंगावरम गांव का निवासी है। कोसा नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news