कवर्धा

बाइक में पुल से टकराकर नीचे गिरे युवक रात भर तड़पते रहे
08-Jan-2022 5:18 PM
बाइक में पुल से टकराकर नीचे गिरे युवक रात भर तड़पते रहे

एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 8 जनवरी।
विकासखंड के तरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचराही में बाइक से गिरकर घायल हुए दो युवक पूरी रात पुल के नीचे ठंड से तड़पते रहे जिसमें एक की मौत हो गई और वहीं दूसरे को डायल 108 की सहायता से सुबह बोड़ला अस्पताल लाया गया है ।

ग्राम मड़मड़ा के दो युवक खाना खाकर घर से रात 8 बजे घूमने निकले। तरेगांव दलदली रोड के पचराही मोड़ की पुलिया में टकराकर नीचे गिर गए।
घटना के विषय में जानकारी देते हुए बोड़ला थाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के घनश्याम पटेल जामवन्त तिवारी दिलीप साहू ने बताया कि सुबह 7.30 के आसपास इवेंट आने पर वे दोनों घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर कोटवार की सूचना पर तरेगांव पुलिस भी पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि ग्राम मड़मड़ा के इंद्रमन पटेल (18 वर्ष),  पप्पू यादव (17 वर्ष) अपने दोस्त की बाइक मंगाकर शुक्रवार रात में 8.00 बजे तरेगांव की ओर निकले थे। वहां से वापस आते समय ग्राम पचराही पुल के पास रात 10 से 11 बजे के दरमियान टकराकर गिर गए और रात भर ठंड में पुलिया के नीचे बाइक सहित पड़े रहे।  रात के चलते लोगों का नजर नहीं गया। फलस्वरुप वे रात भर वहीं पड़े रहे । मृतक इंद्रमन पटेल को पुल से टकराने के कारण सिर व नाक में गंभीर चोटें आई और घायल अवस्था में रात भर ठंड में पड़े रहने के कारण शरीर अकड़ गया था। जबकि पप्पू पटेल की हाथ में नाक-मुंह में चोट लगा, वह भी रात भर बेहोश रहा, सुबह उठकर उसने दुकान वाले को सूचना दी। दुकान वाले ने कोटवार को घटना की सूचना दी। कोटवार ने 7.30 से 8.00 के बीच डायल 112 व 108 सहित तरेगांव थाना को घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही तरेगांव थाना के टीआई मनोज साहू के साथ ए एस आई बोनीमिंज, ज्ञानेश्वर केलकर, रिखीराम, प्रमोद चंद्रवंशी, संजू झारिया सहित पूरी टीम घटनास्थल पर पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु बोड़ला भेजा।

बोड़ला पुलिस अनुभाग के एसडीयूपी जगदीश उइके को  घटना की जानकारी मिलते ही वह भी तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए । उन्होंने मरचुरी में परिजनों से घटना के विषय में जानकारी लेते हुए घटनास्थल में जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती घायल युवक से भी बातचीत कर जानकारी प्राप्त किया।

लगातार हो रहे हादसे
इस तरह ग्राम पचराही ने पुलिया के पास लगातार हादसे हो रहे हैं स्थानीय लोगों के अनुसार एक वर्ष में यहां 50 से अधिक मोटर सवार मोटरसाइकिल सवार गिर चुके हैं जिनमें यह दूसरी जान गई है इससे अभी कुछ ही दिन पहले एक सचिव की भी हादसे में जान गई थी। आज भी घटना में ग्रामीणों द्वारा सवेरे घटना स्थल पर पड़े युवकों को देखा गया और कोटवार आदि माध्यम से सूचना दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news