कवर्धा

पति से विवाद, पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश
09-Jan-2022 9:39 PM
पति से विवाद, पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 9 जनवरी।
कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड में स्थित ग्राम पंचायत बांधा में रविवार को एक महिला के द्वारा पति से झगड़े के बाद घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिस पर डायल 112 की टीम ने पहुंचकर पीडि़त महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

डायल 112 के उमेश राजपूत मनीराम निषाद ने बताया कि ग्राम पंचायत बांधा की महिला द्वारा अपने पति के साथ वाद विवाद के चलते घर में ही रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया था। घटना के विषय में कॉलर द्वारा दोपहर 1 से 1.30 के बीच सूचना दी गई जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए बोड़ला थाना क्षेत्र से  30 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए डायल 112 की टीम ग्राम बांधा से एक महिला को परिजनों की सहायता लेकर उचित इलाज हेतु जिला चिकित्सालय कबीरधाम पहुंचाया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लोगों को आपातकालीन परिस्थिति में इलाज व अन्य सुविधा हेतु प्रारंभ की गई डायल 112 लगातार क्षेत्र के घटना दुर्घटना वह लड़ाई झगड़ों में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहन कर रही है। लगातार क्षेत्र में हो रहे हादसों में कालर की सूचना पर चंद ही मिनटों में डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को अस्पताल पहुंचा कर जान बचाने व इलाज मुहैया कराने का काम कर रही है ।इस तरह डायल 112 क्षेत्र में संजीवनी की भूमिका निभा रही है जिससे लोगों के वाद-विवाद व अन्य मामलों के अलावा बीमारी व दुर्घटना में पीडि़त लोगों को शासकीय सुविधा का लाभ प्राप्त हो रहा है इस तरह यह क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news