दन्तेवाड़ा

कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर फोकस
11-Jan-2022 3:31 PM
कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर फोकस

कलेक्टर ने दिया कोरोना से जंग का ब्यौरा

दंतेवाड़ा,11 जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी सोमवार को जिला कार्यालय के शंकनी सभाकक्ष में मीडिया से मुखातिब हुये। इस दौरान उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 से जंग जीतने का भरोसा जताया।

कलेक्टर ने कोविड-19 से लडऩे नागरिकों के सहयोग को आवश्यक बताया, इसके फलस्वरूप लॉक डाउन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन लगाए जाने पर जोर दिया। इसी कड़ी में कोविड-19 से जंग में आवश्यक तैयारियों का दोहरा दिया। जिसमें आईसीयू एच डी यू बेड की जानकारी दी। उन्हें बताया कि जिले में 396 ऑक्सीजन आपूर्ति बेड मौजूद है। जिससे गंभीर रोगियों को आवश्यक ऑक्सीजन की आपूर्ति संभव हो सकेगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने भी आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत आकाश छिकारा और सीएमएचओ गिरीश चंद्र शर्मा भी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news