कोरबा

आदिवासी कन्या छात्रावास, कलेक्टोरेट, जिला अस्पताल पहुंचा कोरोना
12-Jan-2022 5:53 PM
आदिवासी कन्या छात्रावास, कलेक्टोरेट, जिला अस्पताल पहुंचा कोरोना

कोरबा में मिले 515 संक्रमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 12 जनवरी। कोरबा में मंगलवार को 515 कोविड संक्रमितों की पहचान हुई है, जिसमें 329 पुरुष और 186 महिला शामिल हैं। करतला 55, कटघोरा ग्रामीण 86, कटघोरा शहरी 90, कोरबा ग्रामीण 18, कोरबा शहरी 241, पाली 21, पोड़ी उपरोड़ा 4 मरीज मिले हैं। आदिवासी कन्या छात्रावास के आधा दर्जन बच्चे भी संक्रमित हुए हैं।

कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा। लगातार बढ़ते संक्रमितों ने चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को रिकॉर्ड तोड़ 515 संक्रमित तीसरी लहर में पहली बार दर्ज हुए हैं। जिले के करतला ब्लॉक में 55 संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 86, शहर क्षेत्र से 90, कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से 18, शहर क्षेत्र से सर्वाधिक 241, पाली ब्लॉक से 21 और पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक से 4 संक्रमित दर्ज किए गए हैं।

जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक करतला ब्लॉक के कन्या छात्रावास और शासकीय विद्यालय तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। कन्या छात्रावास करतला में 6 छात्राएं संक्रमित हुई हैं। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल व शासकीय स्कूल कोथारी में कुल 28 बच्चे व स्टाफ संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ब्लॉक में कुसमुंडा की आदर्श नगर कॉलोनी, विकास नगर, सीआईएसएफ गेवरा, एनटीपीसी की आवासीय कालोनियां, फॉरेस्ट कॉलोनी, फायर कालोनी दर्री, दीपिका, गेवरा, छुरी सहित अन्य इलाके संक्रमण की चपेट में है।

कोरबा ग्रामीण के कुदमुरा सहित वनांचल ग्राम चपेट में हैं। शहर में न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल में एक साथ 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें यहां के शिक्षके, स्टाफ से लेकर उनके बच्चे भी संक्रमित हुए हैं। जिला चिकित्सालय में 2 डॉक्टर सहित छह स्टाफ संक्रमित हुए हैं। कलेक्ट्रेट कार्यालय के 13 अधिकारी और कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं। वयोवृद्ध पूर्व एल्डरमैन एवं युवा पत्रकार भी पॉजिटिव हुए हैं। ओम फ्लैट से 3 वर्षीय बच्ची सहित 15 लोग पॉजिटिव दर्ज हुए हैं। रानी रोड कोरबा में एक ही परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव आए हैं।

 

ग्राम दादर रोड हनुमान मंदिर के पास एक परिवार के 2 व 4 वर्षीय बच्चे सहित कुल 8 लोग संक्रमित हुए हैं। पुराना बस स्टैंड में एक परिवार के कुल 7 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिला न्यायालय से भी एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव दर्ज हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news