कोरिया

नशे में बुजुर्ग की हत्या, बंदी
13-Jan-2022 6:06 PM
नशे में बुजुर्ग की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 जनवरी।
जनकपुर पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के जुर्म में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
जनकपुर थानांतर्गत ग्राम भगवानपुर निवासी सूरज (30) ने थाना में उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 जनवरी की दोपहर 3 बजे वह अपने घर में टीवी देख रहा था। उसी समय घर के बाहर शोर मचने पर बाहर जाकर देखा तो उसके पिता गंगू विश्वकर्मा जमीन पर पड़े थे।

 सिर से खून बह रहा था और उसका चचेरा भाई सुखदेव हाथ में लकड़ी का डंडा लेकर भाग रहा था। उसने बताया कि उसके पिता बेहोश थे और उनकी हल्की- हलकी सांसें चल रही थीं। वह इलाज के लिए तत्काल उन्हें सरकारी अस्पताल जनकपुर ले गया, जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उसने कहा कि उसके पिता की मौत चचेरा भाई सुखदेव के द्वारा शराब के नशे में डंडे से प्राणघातक वार करने व सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है।

रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा जनकपुर थानांतर्गत डोंगरी टोला ग्राम भगवानपुर निवासी आरोपी सुखदेव विश्वकर्मा (27) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी एसपी सिंह, एएसआई अजय बघेल, बालकृष्ण राजवाड़े, प्रधान आरक्षक बालसाय पोर्ते, आरक्षक ओमप्रकाश राजवाड़े, धर्मेश जायसवाल, विनोद कुमार टोप्पो, रजभान परस्ते एवं भुनेश्वर राजवाड़े सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news