दन्तेवाड़ा

अयप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना
13-Jan-2022 10:14 PM
अयप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना

बचेली,  13 जनवरी।  नगर के अयप्पा मंदिर में मंडल व्रत पूजा संपन्न होने के बाद मकर संक्राति के उपलक्ष्य में 11 जनवरी, मंगलवार को मंदिर के पट खुले। मंदिर समिति के सदस्य जीएस कुमार ने बताया कि सदस्यो द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर विधि-विधानपूर्वक पूजा किया जा रहा है। मंडल व्रत पूजा के संपन्न होने के बाद 11 जनवरी को दुबारा पट खुला, जो कि मकर संक्रति तक चलेगा। इस दौरान निर्माल्य दर्शन, गणपति पूजा, दीपराधना होगी।गौरतलब है कि गत वर्ष 2021 में 16 नवंबर को 41 दिवसीय मंडल व्रत पूजा का शुभारंभ हुआ था जो 26 दिंसबर तक चला था। इस दिन मंदिर के पट बंद कर दिये गये थे जा आज 11 जनवरी से खुले है।


अन्य पोस्ट