कोण्डागांव

धान खरीदी तिथि बढऩे विधायक संतराम ने सीएम को लिखा पत्र
14-Jan-2022 9:56 PM
धान खरीदी तिथि बढऩे विधायक संतराम ने सीएम को लिखा पत्र

खराब मौसम के चलते सप्ताह भर से नहीं हो रही है धान खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 14 जनवरी।
समूचे छत्तीसगढ़ में खास तौर पर बस्तर संभाग में विगत सप्ताह भर से लगातार हो रही बेमौसम बारिश के चलते धान उपार्जन केंद्रों में चल रही धान खरीदी काफी प्रभावित हो रही है। जिन किसानों को उक्त तिथियों का टोकन दिया गया था, वह भी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। वहीं धान खरीदी की अंतिम तिथि को भी अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में क्षेत्र के किसानों को धान बेचने के लिए और भी समय की आवश्यकता हो सकती है। किसानों की इस समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुए केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर बस्तर संभाग में धान की खरीदी की समय सीमा में इजाफा करने का आग्रह किया है। ताकि जिन किसानों का टोकन कट चुका है, उन्हें प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक किसान का पूरा धान खरीदा जाए।

इस बारे में विधायक संतराम नेताम ने बताया कि जिस प्रकार से बस्तर संभाग समेत पूरे प्रदेश में विगत दिनों से लगातार बारिश हो रही है, ऐसी स्थिति में न तो धान की खरीदी कर पाना सम्भव है न ही उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव हो रहा है। जिसके कारण धान की बिक्री करने के लिए किसानों को भटकना पड़ रहा है। चूंकि हमारी भूपेश सरकार किसानों की हितैषी सरकार है, इसलिए किसानों का एक-एक दाना धान निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदना हमारा दायित्व है। मैंने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर धान खरीदी की समय सीमा में वृद्धि करने का निवेदन किया है, और मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक निर्णय लेते हुए जल्द ही धान खरीदी की समय सीमा में वृद्धि करने की घोषणा करेंगे।


अन्य पोस्ट