सरगुजा

लो वोल्टेज व बार-बार बिजली गुल होने से वार्डवासी परेशान, सब इंजीनियर से शिकायत
15-Jan-2022 8:35 PM
लो वोल्टेज व बार-बार बिजली गुल होने से वार्डवासी परेशान, सब इंजीनियर से शिकायत

15 दिनों से खराब है ट्रांसफार्मर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 जनवरी।
अम्बिकापुर नगर के घुटरा पारा लरंगसाय वार्ड- 23 में 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने से वार्डवासियों को लो वोल्टेज व बार-बार बिजली गुल हो जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को वार्ड के इश्तियाक बउवा खान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष इनायत अली के नेतृत्व में वार्डवासियों ने विद्युत विभाग के सब इंजीनियर एस के देवांगन से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत करवाया।

सब इंजीनियर एस के देवांगन से चर्चा में वार्डवासियों ने बताया कि 15 दिनों से उक्त वार्ड का ट्रांसफार्मर खराब है, जिसके कारण दूसरे ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई वार्डवासियों को दिया जा रहा है। दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़े जाने के कारण ओवरलोडिंग के चलते लो वोल्टेज एवं बार-बार लाइट कटने की समस्या हो रही है। बार-बार लाईट कटने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं निगम द्वारा सप्लाई पानी भरने में भी लोगों को परेशानी हो रही है।

वार्डवासियों ने बताया कि लाइट कटने के बाद बिजली विभाग के फ्यूज कॉल सेंटर में वार्डवासियों द्वारा फोन लगाने व कंप्लेन करने के 3 से 4 घंटा बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो पाती है। ट्रांसफार्मर के खराब होने से वार्ड के सैकड़ों परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मोहल्लेवासियों ने तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग विद्युत विभाग के अधिकारी से की है। वार्डवासियों की शिकायत पर सब इंजीनियर एस के देवांगन ने दो दिन के भीतर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर इश्तियाक बउवा खान, सहकारिता प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष इनायत अली, बिट्टू यादव, सूरज सोनी, मनोज सोनी एवं सैकड़ों वार्डवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news