कोरिया

रासेयो स्वयंसेवकों ने बांटे नि:शुल्क मास्क
16-Jan-2022 7:01 PM
रासेयो स्वयंसेवकों ने बांटे नि:शुल्क मास्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 16 जनवरी। 
राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरती तिवारी के संरक्षण और  रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर से बड़ा बाजार बस स्टैंड तक कोरोना जागरुकता अभियान के तहत नि:शुल्क मास्क वितरण का कार्य किया। इस दौरान नि:शुल्क मास्क वितरण के लिए जागरूकता रैली के साथ रवाना हो रहे रासेयो स्वयसेवकों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरती तिवारी ने कहा कि कोरोना से जागरुकता और सतर्कता ही इससे बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सदैव समाज में जागरूकता अभियान चलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कोरोना के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाकर स्वयं सेवक लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान स्वयं सेवकों ने बड़ा बाजार के सभी दुकानों, राहगीरों और टैक्सी स्टैंड में सभी लोगों को नि:शुल मास्क वितरित कर उन्हें मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने की समझाइश दी।

नि:शुल्क मास्क वितरण अभियान के तहत स्वयसेवक बड़ा बाजार के थाना प्रभारी केके शुक्ला से मिले इस दौरान थाना प्रभारी ने स्वयं सेवकों के जागरुकता अभियान की सराहना की।

जागरूकता रैली और नि:शुल्क मास्क वितरण अभियान को सफल बनाने में स्वयं सेवकों ज्योतिर्मय तिवारी, प्रिंस कुमार सिंह, कुंदन, आशीष यादव, उपेंद्र सिंह, अमन कुमार, रौनित, मोहित यादव, शिवसागर, शिवा साहू, सौरभ पाण्डेय, पूर्णेंदु चटर्जी, शालिगराम द्विवेदी, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय अपने स्वयं सेवकों के उत्साह वर्धन हेतु नि:शुल्क मास्क वितरण अभियान के दौरान पूरे समय स्वयं सेवकों के साथ उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news