कोरिया

स्वच्छता अभियान को जोर-शोर से जारी रखने पर जोर
16-Jan-2022 7:34 PM
स्वच्छता अभियान को जोर-शोर से जारी रखने पर जोर

नपाध्यक्ष ने ली ब्रांड एम्बेसडर्स संग समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 जनवरी।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के गाइडलाइन के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा नामांकित ब्रांड एंबेसडर की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान, उप अभियंता पवन कुमार साहू, ब्रांड एंबेसडर जगदीश पाठक, सतीश उपाध्याय, सतीश द्विवेदी, व्यंकटेश सिंह, रुकमणी खोबरागड़े, आशु लाल, वसीम अंसारी, जसमीत कौर एवं जिला समन्वयक विक्रांत कुमार साहू उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान नपाध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने समस्त ब्रांड एंबेसडर द्वारा विगत 15 दिनों से विभिन्न वार्डों में चल रहे भ्रमण सह स्वच्छता जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी ली। ब्रांड एम्बेसडर जगदीश पाठक ने वार्डों में निरीक्षण के दौरान वार्ड के प्रतिष्ठित व गणमान्य नागरिकों को भी स्वच्छता अभियान से जोडक़र स्वच्छता पर आधारित कविता चौराहे पर प्रचलन की बात पर अच्छी कविता को सम्मानित करने की बात कही।

सतीश उपाध्याय ने खुले में घूमते हुए पशुओं पर रोक लगाते हुए पुन: रोका- छेका अभियान के साथ ही सैलून से निकलने वाले अपशिष्ट के प्रबंधन की बात कही। सतीश द्विवेदी ने सार्वजनिक व व्यवसायिक क्षेत्र में लगे डस्टबिन के बावजूद कचरा बाहर फेंकने और फैलाने वाले पर कड़े जुर्माने लगाने तथा सप्ताह में स्वच्छता पर कम से कम एक दिन हर घर से एक व्यक्ति के स्वच्छता श्रमदान कर जागरूक करने की बात कही। सब्जी विक्रेता के प्लास्टिक के अधिकाधिक उपयोग पर पाबंदी लगाने के साथ ही झोला में ही समान देने पर झोले का शुल्क जोडक़र समान देने की बात कही।

रुकमणी खोबरागड़े ने स्वच्छता अभियान को जोर-शोर से जारी रखकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहर को अव्वल बनाने शहर में प्लास्टिक बंद कर अन्य विकल्पों को अपनाने, कचरा न देने वाले को नामांकित कर कार्रवाई करने के साथ ही सेनेटरी वेस्ट और ई-वेस्ट के कलेक्शन और प्रबंधन पर जोर दिया।

आशूलाल, सुश्री जसमीत कौर एवं वसीम अंसारी ने स्वच्छता जागरूकता अभियान में टेक्नोलॉजी अपनाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से चलाने की बात कही। अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने उपरोक्त चर्चा पर विशेष रुचि रखते हुए समस्त कार्यों को पूरी प्राथमिकता के साथ किए जाने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित कर शहर के सभी आमजनों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहर को स्वच्छ, सुंदर और अव्वल स्थान पर लाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की।
 


अन्य पोस्ट