दन्तेवाड़ा

मांगों को ले अधिशासी निदेशक को दिया ज्ञापन
17-Jan-2022 6:37 PM
 मांगों को ले अधिशासी निदेशक को दिया ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 17 जनवरी। एमएमडब्ल्यू यूनियन (इंटक) किरंदुल शाखा द्वारा परियोजना के  कर्मचारियों, नगरवासियों, विद्यार्थियों के हित में विविध मांगों को लेकर रविवार को यूनियन के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव एके सिंह द्वारा परियोजना के अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन को ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन में प्रमुख रूप से केंद्रीय विद्यालय से डीएवी पब्लिक स्कूल के मध्य की सडक़, बस स्टैण्ड से 11वीं परियोजना जाने वाली सडक़ का मरम्मतीकरण, बस स्टैण्ड से लोडिंग प्लांट जाने वाले मार्ग के अतिक्रमणकारियों को विस्थापित करने, आवासीय कॉलोनियों के मकानों में 1000 लीटर की पानी टंकी स्थापित करने, कोविड कॉल में समस्त कर्मचारियों को हैण्डवाश, सेनेटाईजर फेस मास्क, ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराई जाये तथा संक्रमण से बचाव हेतु कार्यस्थल, ड्यूटी बसों आदि में सोशल डिस्टेंसिंग को दृष्टिगत रखते हुए रोस्टर ड्यूटी लागू करने, नूतन वर्ष में समस्त कर्मचारियों को कैलेण्डर, पेन, डॉयरी उपलब्ध कराने, परियोजना अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने, परियोजना अस्पताल परिसर में कर्मचारियों हेतु वाहन पार्किंग शेड उपलब्ध कराने, परियोजना अस्पताल एवं अत्यावश्यक सेवा में संलग्न कर्मचारियों को पूर्व की भांति कोविड प्रोत्साहन के रूप में अतिरिक्त मानदेय प्रदान करने, कोविड वैक्सीन के  बूस्टर डोज लगवाने वाले कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान करने,  प्रशासनिक भवन के वाहन पार्किंग शेड में सुरक्षा प्रहरियों, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था तथा पार्किंग सुव्यवस्थित करने की मांग की गई है।

इस अवसर पर  चिन्नास्वामी, राकेश लाल, दुर्गा प्रसाद, राजेन्द्र यादव,  ओम कुमार साहू, दिलीप सिंह, रघु रामा राव, शादाब जिलानी, सैयद जिया उल हसन, राजेन्द्र नागेश सहित यूनियन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news