बस्तर

पीएम आवास के नाम पर ठगी का आरोप, भाजपा ने की जांच की मांग
19-Jan-2022 5:02 PM
पीएम आवास के नाम पर ठगी का आरोप, भाजपा ने की जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 जनवरी।
संजय गांधी वार्ड से प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ठगी के शिकार हुए 40 परिवार के लोगों ने थाने में की गई शिकायत पत्र को शपथ पत्र निष्पादन के माध्यम से अपनी बातों को रखा।

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि वह शपथ पत्र को लेकर एसपी से मिलेंगे और तत्काल कांग्रेसी पार्षद को और उसके पति को गिरफ्तार कराने की मांग होगी। उच्चस्तरीय जांच होगी तो कांग्रेस के और भी बड़े चेहरे सामने आएंगे।

कांग्रेस पार्टी के ऊपर नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में लैंड माफिया, सैंड माफिया अब प्रधानमंत्री आवास आवंटन माफिया सक्रिय हैं। प्रधानमंत्री आवास का फर्जीवाड़ा करने के लिए कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों का पूरा गिरोह तैयार है, इनके द्वारा गरीबों को चुनाव में झूठे वादे कर आने वाली सरकार के नुमाइंदे और नेता फर्जीवाड़ा करने में लिप्त है।

पार्षद और इस पूरे प्रकरण में लिप्त कांग्रेसी नेताओं के ऊपर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं। कांग्रेस और महापौर सफीरा साहू इतने बड़े घोटाले पर चुप क्यों है? किन लोगों का पुलिस पर दबाव है यह ख़ुलासा पहले होना चाहिए ?

इस अवसर पर शपथकर्ता अधिवक्ता एल ईश्वर राव , सेंट्रल नोटरी के समक्ष पीडि़तों ने शपथ लेकर शपथ पत्र सभी ने निष्पादित किया और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता,नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, पंकज आचार्य, मोती राम कश्यप, रोशन झा, रिंकू शर्मा,राम कुमार मंडावी,राकेश तिवारी, शशि पाठक, रवि कश्यप, दिलीप झा, सतीश बाजपेई, भूषण सिंह,शिरीष मिश्रा, आलोक तिवारी, प्रेम सेठिया, राज पांडे उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट