कोण्डागांव

पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 तक
19-Jan-2022 9:04 PM
पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 तक

कोण्डागांव, 19 जनवरी। कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार शासकीय अशासकीय महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक एंव आईटीआई जिला सभी के संस्था प्रमुखों को सूचित किया गया है कि पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि में वृद्धि की गई है। इस संबंध मे छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को दुबारा अवगत कराने को भी कहा गया है।

निर्धारित तिथियों के पश्चात अगर संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे। इसके अनुसार ऑनलाईन आवेदन हेतु नवीन और नवीनीकरण 17 जनवरी से 24 जनवरी  ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 17 से 25 जनवरी तक सेंक्शन आर्डर लॉक करने हेतु 17 से 27 जनवरी और  शासकीय अशासकीय हेतु 29 जनवरी तक समय निर्धारित किए गए हैं। इस हेतु पत्र आवेदन हेतु लंबित विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। उक्त निर्धारित प्रक्रिया में तिथि समाप्त होने के पश्चात अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।


अन्य पोस्ट