बिलासपुर

पंचायत उप-चुनाव के बीच शराब पीने से युवक की मौत, एक गंभीर
20-Jan-2022 5:49 PM
पंचायत उप-चुनाव के बीच शराब पीने से युवक की मौत, एक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 जनवरी।
जिले में चल रहे पंचायत उप-चुनाव के दौरान आज मस्तूरी में एक युवक की शराब पीने से मौत हो गई और उसके साथी को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : पुलिस की सफाई, चुनाव में शराब नहीं बंटी, बोतल से अलग गंध आ रही थी

जानकारी के अनुसार ग्राम भनेसर में सरपंच पद के लिए आज मतदान चल रहा था। मैदान में चार उम्मीदवार खड़े हैं। इनकी ओर से मतदाताओं को लुभाने के लिए देसी शराब की पेटियां मंगाई गई थी। लगातार बकरी और मुर्गे की पार्टी में चली। पूरे गांव में बहुत से लोग शराब पीकर घूम रहे थे और कई जगह पर भरी-भरी बोतले भी रखी गई थी।

ग्राम में दूल्हा पौड़ी का रहने वाला अजय निर्मलकर (28) देवलाल टंडन के मकान में किराए से रहता था और ड्राइवर था। आज मकान मालिक के बेटे द्रविण टंडन (20) और अजय निर्मलकर ने घर के सामने देसी शराब की दो बोतलें रखी देखी। दोनों उसे उठाकर ले गए और हिंद एनर्जी कोल की बाउन्ड्री के पीछे जाकर पीने लगे। शराब पीने के साथ ही दोनों की तबीयत बिगडऩे लगी। तुरंत इसकी सूचना परिवार वालों को दी गई उन्हें मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर किया गया। पहुंचाने की कुछ ही देर बाद अजय निर्मलकर की मौत हो गई जबकि द्रविण टंडन को वहां से एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है। गांववालों को आशंका है कि शराब में जहर मिलाई गई होगी या फिर वह नकली शराब होगी। लोग कई दिन से शराब पी रहे हैं। सिर्फ इन दोनों की तबीयत खराब हुई है। शेष की हालत ठीक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news