कोण्डागांव

नवा जतन व उपचारात्मक शिक्षण प्रशिक्षण
21-Jan-2022 9:39 PM
नवा जतन व उपचारात्मक शिक्षण प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 जनवरी।
जिले अंतर्गत नवा जतन व उपचारात्मक शिक्षण प्रशिक्षण का आयोजन मड़ानार एवं बम्हनी संकुल द्वारा संयुक्त रूप से दो चरणों में किए गए हंै।
 
कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्राथमिक एवं माध्यमिक के सभी शिक्षक और प्रधान अध्यापकों के लिए हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किए गए। इसमें शिक्षकों को कोविड-19 के दौरान बच्चों के शिक्षा स्तर में गिरावट को ध्यान में रखकर संकुल समन्वयक सहप्रशिक्षक उमेश देवांगन द्वारा लर्निंग गेम को दूर करने के उपाय के दौरान बुनियादी भाषा शिक्षा एवं संख्या ज्ञान के द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण सीखने के प्रतिफल की जानकारी दिए। पीएलसी समूह टीम इंद्रधनुष के शिक्षक शिवचरण साहू द्वारा नवा जतन क्या है शिक्षक के सामने चुनौती क्या है 100 बच्चों को सिखाना है तो हमें क्या करना पड़ेगा और इसे किस तरह किया जाना चाहिए।

नवा जतन के सशक्त 6 तरीके जो विद्यालय के शत प्रतिशत बच्चों को भाषा एवं गणितीय कौशल के साथ दक्षता दिलाने में सक्षम रहेगें, इसके तहत आने वाले विधि से अवगत कराए गए संकुल समन्वयक अनिल साहू द्वारा ऊर्जा संरक्षण व सतत ग्रामीण विकास सीएसी द्वारा शाला मॉनिटरिंग मूल्यांकन एवं उपचार के द्वारा शिक्षण संबंधी जानकारी से शिक्षकों का अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान संकुल प्राचार्य रामगोपाल सिंह, मनोज कुमार फिलिप यादवेंद्र यादव, दीपांशु प्रसाद मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news