महासमुन्द

बेटियों की उत्कृष्ट शिक्षा-दीक्षा पर माताओं का सम्मान
22-Jan-2022 3:54 PM
बेटियों की उत्कृष्ट शिक्षा-दीक्षा पर माताओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 22 जनवरी। लीनेंस क्लब महासमंद ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत वार्ड नं. 22 निवासी तुलसी यादव, वार्ड नं. 21 निवासी पदमनी बंजारे को बेटियों की उत्कृष्ट शिक्षा-दीक्षा पर लीनेस क्लब अध्यक्ष ललिता प्रकाश चंद्राकर, सचिव राजश्री ठाकुर तथा उपाध्यक्ष मीना चंद्राकर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर ललिता प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि लड़कियों की संख्या समाज में लडक़ों की अपेक्षा कम होती जा रही है। इसलिए समाजहित में बेटियों को पढ़ाना एवं उनकी सुरक्षा करना बहुत ही जरूरी है।

इस अवसर पर सचिव राजश्री ठाकुर ने कहा कि बेटियां किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है इसलिए समाज को जागरूक होकर अपने बेटे के साथ.साथ बेटियों को भी आगे बढ़ाने हेतु उनका लालन-पालन में कोई अंतर नहीं करना चाहिए। उपाध्यक्ष मीना चंद्राकर ने परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी लक्ष्मी सरस्वती एवं दुर्गा के रूप में हमारे देश में पूजी जाती है तो इनका सम्मान करना आवश्यक है। वार्ड नंबर 22 के पार्षद हेमलता संतोष यादव ने कहा कि समाजहित को ध्यान में रखते हुए हमें बेटे एवं बेटियों दोनों को समान शिक्षा एवं समान अवसर प्रदान करना चाहिए। ताकि वह आगे बढ़े एवं अपने परिवार एवं देश के विकास में अपना योगदान दें। इस अवसर पर हिरोदी भाई पटेल, कमलेश कश्यप, खेदिया बाई वर्मा, कृष्णाबाई मारकंडे, लक्ष्मी बाई सेन, उषा बाई यादव, दानी पटेल, संतोष यादव, राजेंद्र यादव, परस सेन, संतु महंती, भेलू राम बघेल, मोहित बघेल, गीता बंजारे आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news