रायपुर

डीडी नगर में पकड़ाया शराब का जखीरा, 50 पेटी के साथ आरोपी हिरासत में
22-Jan-2022 5:18 PM
 डीडी नगर में पकड़ाया शराब का जखीरा, 50 पेटी के साथ आरोपी हिरासत में

26 जनवरी के लिए स्टाक जमा कर रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जनवरी। शराब तस्करी के मामले  पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।  डीडी नगर क्षेत्र में शराब का बड़ा  जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस की छापेमारी में 50 पेटी अंग्रेजी शराब जब्ती की गई है। पुलिस ने दो संदेहियों को पकड़ा जिनके नाम कुलेश्वर यादव निवासी शीतलापारा और संजय महतो निवासी अम्लेश्वर है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद कुछ और ठिकानों पर भी स्टाक खपाने की  जानकारी पुलिस को मिली है। यह बताया गया कि गणतंत्र दिवस को शराब दूकानें बंद रहती है। ऐसे मौके के लिए बड़े पैमाने पर स्टाक जमा करने की तैयारी थी। सूत्र के मुताबिक एक टाटा एस वाहन में शराब भरकर उसे शहर लाए जाने की सूचना सुबह पुलिस को मिली थी। रिंग रोड के रास्ते और जिला बार्डर अम्लेश्वर दोनों तरफ पुलिस ने घेराबंदी के लिए जवान तैनात किए। मुख्य दो मार्गों में संदिग्ध वाहन पर नजरें जमाई। एक टाटा एस वाहन को रूकवाकर उसमें तलाशी ली, जिसमें शराब की 50 पेटियां बरामद हुई। रायपुरा चौक के पास संदिग्ध वाहन चालक के आने के बाद पुलिस टीम ने ड्राइवर को रोका। इसके बाद उसके पास रखे शराब के स्टॉक की जब्ती बनाई। मालूम हुआ है यह शराब छत्तीसगढ़ ब्रांड की शराब है। इतने बल्क में पकड़े गए स्टाक ने आबकारी विभाग के सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। भारी भरकम शराब कुम्हारी के रास्ते से रायपुर की तरफ रवाना किया गया था। डीडी नगर पुलिस का दावा है पहले एक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया बाद में उसके एक और साथी के बारे में खबर मिली। फौरन दूसरी टीम रवाना किया गया। पकड़ी गई शराब सेमी ब्रांड की शराब है। गाड़ी में रखे स्टॉक की काउंटिंग के बाद इसकी कीमत तय होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news