कवर्धा

स्कूली बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण में भोरमदेव शक्कर कारखाना देखा
23-Jan-2022 2:54 PM
स्कूली बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण में भोरमदेव शक्कर कारखाना देखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,  23 जनवरी ।
कबीरधाम जिला के बोड़ला विकासखंड के ग्राम बघर्रा के माध्यमिक शाला के बच्चों को शिक्षक  छली वर्मा के द्वारा शनिवार को भोरमदेव शक्कर कारखाना का भ्रमण कराया गया।
विद्यालय के शिक्षक श्री वर्मा ने कहा कि छात्रों को नियमित शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने पर उन्हें वहां कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता, इसलिए उन्होंने अपने बच्चों को अपने जिले व संस्थान के पास ही स्थित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना ले जाने की सोची, उनके दिमाग में यह बात  इसलिए आई कि हमारा जिला व क्षेत्र गन्ना उत्पादन में पहले स्थान पर है और बच्चों को पता है कि गन्ने से शक्कर भोरमदेव शक्कर कारखाना में बनाया जाता है। कई बच्चों के घर परिवार के लोग यही कारखाने में गन्ना बेचते हैं। इन सभी बातों के अलावा कुछ छात्र छात्राओं ने इसे देखने व समझने की उत्सुकता जताई थी, इस बात को लेकर उन्होंने बच्चों को अपने गांव के पास स्थित भोरमदेव शक्कर कारखाना का शैक्षणिक भ्रमण कराया।

उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में दूसरी जगहों के बारे में जानकारी तो मिलती है और बच्चों में शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण भी विकसित होता है। नायक बनने की क्षमता आत्मविश्वास और भाईचारा की भावना भी प्रबल होती है। बच्चे शैक्षणिक भ्रमण से बहुत कुछ सीखते हैं, वह किताबों से नहीं सीख सकते।

शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। उन्होंने शक्कर कारखाना में पहुंच कर शक्कर बनने की प्रक्रिया को अपने आंख से देखा और समझा।
इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने फोटो भी खिंचवाई। शैक्षणिक भ्रमण के बाद बच्चों को कारखाना के गार्डन में नाश्ता भी कराया गया। बच्चों ने नाश्ता के पहले प्रार्थना भी किया और उन्हें वहां स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी दी गई, इससे प्रेरित होकर बच्चों ने सफाई कार्य किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news