रायपुर

सीएम से सीआरपीएफ के डीजी की मुलाकात, बनी अगले छह माह की रणनीति
23-Jan-2022 4:51 PM
सीएम से सीआरपीएफ के डीजी की मुलाकात, बनी अगले छह माह की रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जनवरी। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रविवार को सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल कुलदीप सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, सीआरपीएफ के स्पेशल डायरेक्टर जनरल जुल्फिक़ार हसन, एडीजी नितिन अग्रवाल, आईजी श्री साकेत, डीआईजी एके सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह मुलाकात हाल में सीआरपीएफ के छत्तीसगढ़ मुख्यालय में आईजी स्तर में हुए बदलाव के बाद अहम मानी जा रही है। इस चर्चा के दौरान कुलदीप सिंह ने सीएम बघेल को आने वाले गर्मी के मौसम में बस्तर इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जाने वाले ऑपरेशन की जानकारी दी। सीएम बघेल ने भी राज्य की ओर से पूरी मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही केन्द्र में लंबित छत्तीसगढ़ के लिए मंजूर किए गए 9 बटालियनों को जल्द से जल्द तैनात करने पर जोर दिया। बघेल ने सीआरपीएफ, राज्य पुलिस के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया। खासकर गुप्तचर सूचनाओं का तुरंत अदान-प्रदान कर उसे फील्ड पर उतारने कहा। बैठक में हाल में बस्तर इलाके में हुई कुछ मुठभेड़ों को लेकर भी चर्चा हुई। इसके अलावा नक्सलियों के द्वारा बनाए जा रहे नए कारीडोर से निपटने की रणनीति भी बनी। बता दें नक्सली गढ़चिरौली से कवर्धा होकर मध्यप्रदेश के बालाघाट के बीच नया कारीडोर तैयार कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news