रायपुर

कोरोना के वेरियंट का पता लगाने हो रही मौतों की पड़ताल, रोजाना 10 की मौत से बढ़ी चिंता
23-Jan-2022 4:53 PM
कोरोना के वेरियंट का पता लगाने हो रही मौतों की पड़ताल, रोजाना 10 की मौत से बढ़ी चिंता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  23 जनवरी।
प्रदेश में कोरोना से मौत के प्रकरणों की स्टडी चल रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी के पीछे कोई और वेरिएंट तो नहीं है। रोज 10 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो रही है।

डायरेक्टर (महामारी) डॉ. सुभाष मिश्रा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना से मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। ज्यादातर हाई रिस्क श्रेणी के लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, और उनकी मृत्यु हुई है। फिर भी इस बात की स्टडी चल रही है कि मौत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी के पीछे कोई और वेरिएंट तो नहीं है। हालांकि इसकी संभावना बेहद कम है कि ओमिक्रॉन और किसी अन्य वेरिएंट से मौत हुई है।

प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अकेले रायपुर में 2 हजार के आसपास मरीज आ रहे हैं। पूरे प्रदेश से साढ़े 5 हजार से अधिक मरीज आ रहे हैं। कोरोना की टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ी है, और स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि 60 हजार से अधिक कोविड टेस्ट हो।

विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन की वजह से पॉजिटिविटी रेट बढ़ी है। प्रदेश में 11 फीसदी के आसपास पॉजिटिविटी रेट हैं, तो अकेले रायपुर में 25 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी दर है। चूंकि ओमिक्रॉन की रिपोर्ट आने में हफ्तेभर से अधिक समय लग जा रहा है, और रिपोर्ट आने से पहले ही तकरीबन सभी मरीज ठीक भी हो गए हैं। यह कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कोरोना के केसेस बढ़ सकते हैं, और 10 हजार से अधिक रोजाना केसेस आ सकते हैंं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि अभी भी अस्पतालों में पर्याप्त बेड हैं, और मरीज दो-तीन दिनों में ठीक हो जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का अंदाजा है कि अगले दो हफ्ते महत्वपूर्ण रहेंगे, और इस दौरान केस कम हो सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news