कोण्डागांव

बोस के आदर्शों का करें अनुसरण-पवन
23-Jan-2022 9:18 PM
बोस के आदर्शों का करें अनुसरण-पवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 जनवरी।
विकास खण्ड कोण्डागांव अंतर्गत बड़ेबेंदरी में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा में 23 जनवरी को आजादी के अमृत महोत्सव नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई।

कब मास्टर पवन कुमार साहू ने इस बारे में जानकारी दी कि, भारत स्काउट्स व गाइड्स के प्रांतीय निर्देशानुसार, जिला आयुक्त (स्काउट) अशोक पटेल, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) भीषभदेव साहू, जिला सचिव चमनलाल सोरी के मार्गदर्शन व उनके नेतृत्व में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शाला परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कब मास्टर पवन कुमार साहू ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में एक बंगाली परिवार में हुआ था।

देश को आजादी दिलाने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अहम भूमिका रही है। इसलिए हमें उनके आदर्श को अनुसरण करना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news