महासमुन्द

तीसरी बार किसानों की मेहनत बेकार, फिर पहुंचा क्यारियों में पानी
24-Jan-2022 5:43 PM
 तीसरी बार किसानों की मेहनत बेकार, फिर पहुंचा क्यारियों में पानी

महासमुंद, 24 जनवरी। महानदी के बीच महज तीन दिनों पहले तैयार क्यारियों में फिर से पानी पहुंच गया है। इस बार के बहाव ने नदी में खेती करने वाले किसानों को चिंता में डाल दिया है। दो बार नदी के तेज बहाव से फसल का बीज बह गया था और अब तीसरी बार किसानों ने इस उम्मीद से बीज रोपे थे कि शायद नुकसान से उबर जाएंगे। कल फिर से समोदा बैराज का पानी छोड़ दिया गया, जिसमें क्यारियां डूब गईं और पानी की तेज धार में सारे बीज बह गए। बैराज वाले भी बारिश होने के कारण ऊपरी पानी गंदा न हो इसलिए गेट खोल देते हैं। मालूम हो कि इस मौसम तक ककड़ी, खीरे और तरबूज-खरबूज के पौधों में फूल आ जाते थे। नवंबर माह से खेती की शुरुआत होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news