रायपुर

चाकू लेकर धमकाते युवक गिरफ्तार
24-Jan-2022 5:56 PM
चाकू लेकर धमकाते युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  24 जनवरी।
थाना टिकरापारा इलाके में आने-जाने वालों का चाकू लेकर धमकाने के मामले में साइबर सेल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया कि बोरियाखुर्द के आरडीए कॉलोनी में आरोपी असलम (अज्जू) के द्वारा हाथ में चाकू लेकर वहां आने-जाने वालों को धमका रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर टिकरापारा थाना के सायबर सेल की टीम ने बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी को आरडीए कॉलोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

उसके पास से 1 नग धारदार चाकू को पुलिस ने जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट का अपराध दर्जकर अग्रिम कार्रवाई की गई।
 


अन्य पोस्ट