कवर्धा

एक करोड़ से अधिक का गांजा संग यूपी के 3 बंदी, 2 वाहन जब्त
25-Jan-2022 2:12 PM
एक करोड़ से अधिक का गांजा संग यूपी के 3 बंदी, 2 वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 25 जनवरी।
कबीरधाम जिले में चिल्फी पुलिस ने एक ही दिन दो अलग-अलग वाहनों से गांजा तस्करी करते उत्तर प्रदेश के 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक करोड़ से अधिक का गांजा और दो वाहन जब्त किया है। आरोपी गांजे को रायपुर की ओर से मेरठ ले जाकर उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में खपाने की तैयारी में थे।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से 23 जनवरी को सूचना मिली कि रायपुर-जबलपुर मुख्य मार्ग पर रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही कार और ट्रक में बैठे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं। थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा उक्त सूचना को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देशों के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ थाने के सामने मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग के माध्यम से संदिग्ध हुंडई कार क्रमांक यूपी 15 बीबी 2225 को रुकवाया गया, जो बेरिकेट को ठोकर मारते हुए ग्राम  पगवाही के आगे मोड़ के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर टीम भेज कर तलाशी ली गई। तलाशी पश्चात कार की पीछे सीट में छुपा कर रखे हुए 7 पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ गांजा  छुपाकर रखे कुल 36.560 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त कर आरोपी को पकड़ा गया।

चालक विवेक चौहान (46)जिला मेरठ उ.प्र. एवं अरुण गरडिय़ा (35) जिला मेरठ उत्तर प्रदेश  को गिरफ्तार किया गया। कुल वजनी गांजा 36.560 किलोग्राम कुल कीमत 1 लाख 66 हजार 800 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त कार  कुल कीमती 3 लाख रूपये को जब्त किया गया।

दूसरी गाड़ी ट्रक क्रमांक यूपी 17 ए टी 6904  को थाने के सामने मुख्य  मार्ग पर चलित  बेरिकेटिंग के माध्यम से रुकवा कर तलाशी ली गई। उक्त वाहन के पीछे डाला में छिपा कर रखा हुआ कुल 37 पैकेट खाकी रंग की टेप से लिपटा हुआ गांजा कुल वजनी 350.720 किलोग्राम कीमत 1,05,21,600 रुपये को जब्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक कीमत 8,00,000 रुपये को जब्त किया गया। आरोपी मोह.अहसान (44) लखीपुरा जिला मेरठ उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर गांजा को अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने हेतु रायपुर की ओर से मेरठ ले जाकर उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में खपाने की तैयारी में थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news