राजनांदगांव

शान से कल लहराएगा तिरंगा
25-Jan-2022 2:15 PM
शान से कल लहराएगा तिरंगा

   म्युनिसिपल स्कूल मैदान में होगा मुख्य समारोह   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल 26 जनवरी को जिलेभर के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा शान से लहराएगा। प्रशासनिक स्तर पर जहां स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल में ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं नगर निगम, कलेक्टोरेट, एसपी व सीएमओ कार्यालय में विभाग में भी ध्वजारोहण होगा। राजनीतिक रूप से भी इस पर्व को मनाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। कांग्रेस एवं भाजपा कार्यालय में भी कल बुधवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस मनाने की व्यापक तैयारी की गई है। उधर नक्सल इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर नक्सल उत्पात की आशंका को देखते लगातार गश्त की जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स की मौजूदगी में ध्वजारोहण किए जाने की तैयारी है।

बताया जाता है कि प्रशासनिक स्तर पर गणतंत्र दिवस मनाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी विभागीय प्रमुखों को पर्व पर कार्यालयों में तय-समय पर ध्वजारोहण करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना काल की वजह से इस बार मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों का परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। गणतंत्र दिवस के परेड को लेकर पुलिस जवान परेड के अभ्यास कर चुके हैं। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान होगा और हॉर्स फायर किया जाएगा। मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी जाएगी।

समारोह का किया गया अंतिम रिहर्सल
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का रिहर्सल सोमवार सुबह सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में किया गया। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। कलेक्टर सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह उपस्थित थे। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण कर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कलेक्टर एवं एसपी ने अंतिम रिहर्सल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कमांडर भूपेन्द्र गुप्ता ने किया। पुलिस उप निरीक्षक विमल कुमार लवनिया ने परेड टू आईसी का दायित्व निभाया। परेड में आईटीबीपी, सीएएफ 8वीं बटालियन राजनांदगांव, पीटीएस राजनांदगांव, जिला पुलिस बल राजनांदगांव, नगर सेना राजनांदगांव एवं जिला पुलिस महिला बल राजनांदगांव प्लाटून शामिल हुए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव अरूण कुमार वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस विभाग के जवान उपस्थित थे।

निगम में महापौर करेंगी ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कल 26 जनवरी को नगर निगम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख सुबह 7.30 बजे नगर निगम टाऊन हाल में ध्वजारोहण किया जाएगा। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निगम अध्यक्ष, नेताप्रतिपक्ष सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, सभी पार्षदों, नामांकित पार्षदो, गणमान्य नागरिकों व पत्रकार बंधुओं से मास्क लगाकर, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते समारोह में उपस्थिति की अपील की है।

भाजपा कार्यालय में होगा ध्वजारोहण
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला भाजपा द्वारा भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में सुबह 8 बजे ध्वाजारोहण किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने भाजपा  कार्यकर्ताओ को समय पर उपस्थिति का आव्हान किया है।

हेमू कालानी चौक पर ध्वाजारोहण होगा
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा इस वर्ष भी वीर शहिद हेमू कालानी चौक पर ध्वाजारोहण का कार्यक्रम सादगीपूर्ण तरीके से सुबह 9.30 बजे पूज्य पंचायत के वरिष्ठ सलाहकारों के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है। पूज्य पंचायत के अध्यक्ष मन्नुमल मोटलानी ने समाज के सभी लोगों से राष्ट्रीय महत्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन में अपनी उपस्थिति का आव्हान किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news