कवर्धा

एनीकट बनाने व नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग
25-Jan-2022 4:46 PM
एनीकट बनाने व नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग

कैबिनेट मंत्री अकबर के साथ पटेल समाज के प्रतिनिधिमंडल की बैठक

कवर्धा, 25 जनवरी। छग राज्य शाकम्बरी  बोर्ड के सदस्य हरिराम पटेल के नेतृत्व में पटेल समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से भेंट की। मंत्री के साथ प्रतिनिधिमण्डल की बैठक हुई। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने किसानों के हित में मांगों से मंत्री को अवगत कराया।

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के राजधानी स्थित शासकीय निवास कार्यालय में हुई बैठक में प्रतिनिधि मण्डल ने समनापुर-सैगोना के मध्य संकरी नदी में एनीकट बनाने की मांग रखी। एनीकट के बनने से सब्जी उत्पादक किसानों को अपनी बाड़ी के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो जाएगी। इसके साथ ही आसपास के ग्रामों के निवासियों को आने-जाने का रास्ता सुगम हो जाएगा। एनीकट के बनने से बरपेलाटोला, अमलीडीह, मोटियारी, कोडार, मजगांव, सैगोना, चिमरा, बेंदरची के लोगों को आने-जाने की सुविधा मिल जाएगी।

चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने ग्राम पंचायत नेवारी में धान उर्पाजन केन्द्र और पहुंच मार्ग हेतु मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत सीसी रोड बनाने की मांग रखी। कैबिनेट मंत्री के समक्ष ग्राम छांटा में सामुदायिक भवन की भी मांग रखी गई। इन मांगों पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने शीघ्र उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

कैबिनेट मंत्री से चर्चा करने वाले प्रतिनिधि मण्डल में छग राज्य शाकम्बरी बोर्ड सदस्य, हरिराम पटेल, पटेल समाज के जिला कबीरधाम अध्यक्ष सीताराम पटेल, कवर्धा ग्रामीण जोन अध्यक्ष नंदराम पटेल, पूर्व जनपद सदस्य रामावतार पटेल, दर्शन पटेल, अर्जुन पटेल, मनीराम पटेल, गणेश पटेल, कुंजराम पटेल, बिशाल पटेल, विश्वनाथ पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, लोहारा अध्यक्ष रामचरण पटेल आदि शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news