महासमुन्द

महासमुंद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के खिलाफ शिकायत, कार्रवाई शुरू
25-Jan-2022 6:01 PM
महासमुंद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के खिलाफ शिकायत, कार्रवाई शुरू

महासमुंद, 25 जनवरी। महासमुंद रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के खिलाफ  शिकायत का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ताओं ने शिकायत के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। शिकायतकर्ताओं के ट्वीट पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। सूत्रों की मानें तो कल सोमवार को डीआरएम द्वारा गठित जांच अधिकारी का एक दल कोमाखान व पोस्ट प्रभारी का बयान लेने पहुंचा था। इस संबंध में पोस्ट प्रभारी से मुलाकात करने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने काम का बहाना बताकर मिलने से मना कर दिया। दूरभाष से भी उनके पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फ ोन रिसीव नहीं किया। मामले की जांच शुरू हो गई है।

शिकायत के मुताबिक विगत दिनों ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर कोमाखान रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकर्ताओं ने रेल रोको आंदोलन किया। यह आंदोलन सांकेतिक था। पुलिस प्रशासन के द्वारा आंदोलनकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं की गई। कुछ दिन बाद आरपीएफ निरीक्षक द्वारा आंदोलनकर्ताओं को कार्रवाई करने के नाम पर धमकाया जा रहा था। आंदोलनकर्ताओं ने निरीक्षक के प्रताडऩा से तंग आकर सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए रेल मंत्री, संबलपुर के डीआरएम, रेलवे डीजी सहित उनके उच्चाधिकारियों से शिकायत कर दी।

उन्होंने उनके संरक्षण में रेलवे स्टेशन में शराब बिक्री करने और छुट्टी नहीं देने पर आरपीएफ  जवान द्वारा किए गए आत्महत्या का आरोप भी लगाया है और जाच की मांग की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news