कोरबा

रेत ठेकेदार खुदकुशी करने मिट्टीतेल लेकर थाने पहुंचा, ट्रैक्टर जब्त करने से था नाराज
26-Jan-2022 11:21 AM
रेत ठेकेदार खुदकुशी करने मिट्टीतेल लेकर थाने पहुंचा, ट्रैक्टर जब्त करने से था नाराज

कोरबा, 26 जनवरी। रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ लिये जाने पर एक ठेकेदार ने कोतवाली थाने में बीती रात जमकर हंगामा किया। वह मिट्टी तेल से भरा जेरिकेन लाकर आत्महत्या की धमकी देने लगा। पुलिस ने किसी तरह उसे समझा-बुझाकर मामला शांत किया।

मिली जानकारी के मुताबिक रेत की अवैध निकासी की शिकायत मिलने पर कोरबा के तहसीलदार पंचराम सलाम ने मंगलवार की शाम को एक ट्रैक्टर को जब्त कर कोतवाली थाने में भेज दिया। थोड़ी देर में ही ट्रैक्टर मालिक कुसमुंडा का मो. कादिर थाना पहुंच गया। वह जांजगीर-चांपा जिले के केराकछार रेत घाट की रायल्टी पर्ची दिखाकर दावा करता रहा कि उसकी रेत अवैध नहीं है और जब्ती की कार्रवाई गलत है। उसने आरोप लगाया कि तहसीलदार ने उनको फोन करके चेतावनी दी थी कि तुम रेत की तस्करी कर रहे हो, तुम्हारा धंधा बंद करा दूंगा।

जब मो. कादिर जेरिकेन में लाये मिट्टी तेल को अपने ऊपर छिड़कने लगा तो हड़बड़ाये पुलिस कर्मी तुरंत सक्रिय हुए और उससे जेरिकेन छुड़ाया। इस बीच ठेकेदार के समर्थन में कुछ लोग कोतवाली पहुंच गये और प्रशासन के खिलाफ नारा लगाने लगे।

तहसीलदार का कहना है कि जांजगीर-चांपा की रायल्टी पर्ची से ठेकेदार शाम तक रेत का परिवहन कर रहा था, जबकि रेत गीली थी और पानी बह रहा था।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news