गरियाबंद

संविधान का पालन करना हम सबका दायित्व है-सभापति
30-Jan-2022 4:58 PM
संविधान का पालन करना हम सबका दायित्व है-सभापति

पसौद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजिम,30 जनवरी।
अंचल सहित ग्राम पसौद में 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लस के साथ मनाया गया। पसौद ग्राम के ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच मीना-संतोष साहू ने ध्वज फहराकर तिरंगे झण्डे को सलामी दी, वहीं जनपद सभापति अर्चना दिलीप साहू ने मुख्यअतिथि की आसंदी से ध्वजा फहराकर लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि आज का दिन वीर जवानों को नमन व संविधान को जानने का दिन है। 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ अर्थात जीवन जीने का कानून लागू हुआ। यह कानून बाबा भीमराव अंबेडकर जी की अध्यक्षता में गठित किया गया। इसी लिए बाबा साहेब अंबेडकर जी को संविधान के जनक भी कहते है। युवा भारत की जान है, भविष्य हैै। हमारे आजादी के बारे में जरूर जाने और देश की सेवा में आगे आए।

सरपंच मीना संतोष साहू ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ तथा देश के सभी नागरिको को राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक समानता का अधिकार प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। केन्द्र एवं राज्य सरकारों के बीच समन्वित संबंध के लिए मार्गदर्शी सिद्धान्त बनाये गये है। कई देशों के संविधान का अध्ययन करने के बाद भारत का संविधान तैयार किया गया है। इसकी विशेषता यह है कि लिखित रूप में उपलब्ध है।

इस अवसर पर हाई स्कूल में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फत्ते लाल साहू, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में उपसरपंच जीवन पटेल, उपस्वास्थ्य केन्द्र में मानकी यादव, कमार पारा प्राथमिक विद्यालय में पूर्व सरपंच संतराम, आंगनबाड़ी में रामाधार निषाद ने ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम संरपंच प्रतिनिधि संतोष साहू, जिला साहू संघ महासिचव डॉ दिलीप साहू, प्राचार्य नरेन्द्र यदु, चंदनिया सर ओमप्रकाश सेवई, ग्राम के मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित पंचगण, सचिव व ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news