कवर्धा

पुलिस ने मानसिक रोगियों को भेजा स्वास्थ्य चिकित्सालय बिलासपुर
30-Jan-2022 10:58 PM
पुलिस ने मानसिक रोगियों को भेजा स्वास्थ्य चिकित्सालय बिलासपुर

परिजनों ने जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कवर्धा, 30 जनवरी।
उपचार कराने में असमर्थ 2 मानसिक रोगियों को पंडरिया पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेन्दरी बिलासपुर भेजा। जिस पर क्षेत्रवासी तथा परिवारजनों के द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर असहाय आमजनों की हर संभव मदद करने तथा वृद्ध/बुजुर्गों व मानसिक रूप से विक्षिप्तों की देखरेख के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र के 2 मानसिक अस्वस्थ युवकों की जानकारी मिली। जिस पर परिवार जनों से मुलाकात करने पर बताया गया कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक न होने से घर में उपस्थित मानसिक रोगी का उपचार नहीं करा पा रहे हैं। जिनका विशेष ध्यान रखते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल थाना प्रभारी पंडरिया के द्वारा उक्त रोगियों का डॉक्टरी परीक्षण कराकर व जेएमएफसी न्यायालय पण्डरिया के न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय के आदेशानुसार उनको राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेन्दरी बिलासपुर में बेहतर उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

क्षेत्रवासियों के द्वारा पंडरिया पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे, अभियान की सराहना की जा रही है। साथ ही मानसिक रूप से अस्वस्थ मरीजों के परिजनों ने पंडरिया पुलिस को भावुक होकर नम आंखो से धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news