कवर्धा

बानो जलाशय नहर मरम्मत-विस्तारीकरण से पानी की कमी होगी दूर, सैकड़ों किसान लाभांवित होंगे
01-Feb-2022 2:55 PM
बानो जलाशय नहर मरम्मत-विस्तारीकरण से पानी की कमी होगी दूर, सैकड़ों किसान लाभांवित होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 1 जनवरी।
कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा क्षेत्र अंतर्गत बानो जलाशय नहर का मरम्मत एवं विस्तारीकरण कार्य जारी है। जिसके पूरा होते ही क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को लाभ मिलेगा।
विभागीय अभिसरण से कराए जा रहे बानो नहर मरम्मत एवं विस्तारीकरण के इस कार्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की मुख्य भूमिका है।साथ में जल संसाधन विभाग कवर्धा एवं खनिज साधक न्यास निधि का उपयोग कर 2 किलोमीटर 400 मीटर लंबा नहर का कार्य कराया जा रहा है। कार्य चालू वित्त वर्ष 2021- 22 में 49 लाख 9 हजार 579 रुपए की लागत से स्वीकृत किया गया। ग्राम पंचायत बानो में हो रहे इस कार्य से आसपास के किसानों को अपने खेतों के लिए पानी की उपलब्धता खरीफ एवं रबी सीजन में हो सकेगी जो वर्तमान में नहीं हो पा रहा था। अभिसरण के तहत हो रहे इस कार्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 40 लाख 79 हजार 542 रुपए, जल संसाधन विभाग से 83 हजार 4 रुपए एवं जिला खनिज  निधि न्यास से 7 लाख 47 हजार 33 रुपए की स्वीकृत किया गया है।

34 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा सिंचाई सुविधा का विस्तार-सीईओ
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचाय संदीप अग्रवाल ने बताया कि बानो जलाशय नहर का मरम्मत एवं विस्तारीकरण कार्य विभागीय अभिसरण से पूरा हो रहा है। इस कार्य को जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमे 2 किलोमीटर से अधिक लंबे नहर के कार्य से 34 हेक्टेयर क्षेत्र में नवीन सिंचाई क्षमता का विकास होगा जो क्षेत्र के किसानों को खरीफ एवं रबी के सीजन में उपयोगी सिद्ध होगा । श्री अग्रवाल ने बताया कि शासन की मंशा अनुरूप किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सिंचाई का साधन विकसित करने अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग थी की बानो में नहर निर्माण का कार्य कराया जाए जिससे कि जलाशय का पानी गांव के किसानों को कृषि कार्य हेतु मिल सके ।ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए यह कार्य अब हो रहा है।
250 से अधिक कि,ानों को मिलेगा फायदा
कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग संभाग कवर्धा दिनेश भगोरिया ने बताया कि यह कार्य इसी जून महीने से प्रारंभ हुआ है जो वर्तमान में प्रगति पर है। 24 सौ मीटर लंबे होने वाले इस कार्य मे अब तक 920 मीटर का कार्य हो गया है जिसमे  4000 मानव दिवस रोजगार  ग्रामीणों को मिला है जिसका 7 लाख 72 हजार रुपए मजदूरी भुगतान किया गया।

श्री दिनेश भगोरिया ने आगे बताया कि बानो जलाशय नहर विस्तारीकरण कार्य प्रगति पर है जिसके पूर्ण होने से लगभग 250 से अधिक किसानों को सिंचाई का साधन उनके खेतों के पास उपलब्ध होगा। मुख्य रूप से सुतिया पाट जलाशय के लोवर डिविजनल नहर माइनर से पानी बानो जलाशय के नहर में डाइवर्ट कर सिंचाई में हो रही कमी को पूरा किया जाएगा। तथा नहर विस्तारीकरण से पानी को लोहारा स्थित मजार जलाशय तक पहुंचाया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news