कवर्धा

चेकिंग के दौरान 7.89 लाख का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार
05-Feb-2022 4:47 PM
चेकिंग के दौरान 7.89 लाख का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 5 फरवरी ।
नेशनल हाईवे 30 पर चेकिंग के दौरान चिल्फी पुलिस ने गुरुवार रात एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 7.89 लाख का गांजा बरामद किया गया है, जिसे जबलपुर (मप्र) में खपाने की तैयारी थी। तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी की पिछली सीट के पीछे गुप्त चेंबर में गांजा छिपाया था। पुलिस ने करीब 10 किमी दूर तक पीछा कर गाड़ी को पकड़ा और गांजा बरामद किया।

आरोपी अर्जुन सिंग पिता कोमल सिंग गोड़ (25) बिछिया, जिला दमोह (मप्र) का रहने वाला है। वह टाटा सूमो वाहन क्रमांक- सीजी 07 एमए 1612 में गांजा छिपाकर रायपुर से जबलपुर (मप्र) की ओर जा रहा था। गाड़ी की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। फिर कुछ दूर पीछा करने गाड़ी को पकड़े।

चिल्फी टीआई बृजेश सिन्हा ने बताया कि गाड़ी की पिछली सीट के पीछे गुप्त चेंबर बना था। चेंबर के नट-बोल्ट खोले, तो उसमें से 16 पैकेटों में 26 किलो 330 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसकी कीमत 7.89 लाख रुपए है। तस्कर से 3 मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news