दन्तेवाड़ा

मितानिनों को छाता-बैग वितरित
06-Feb-2022 10:28 PM
मितानिनों को छाता-बैग वितरित

दंतेवाड़ा, 6 फरवरी। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त मितानिनों को निशुल्क छाता एवं बैग दिया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड दंतेवाड़ा की मितानिनों को जिला पंचायत सदस्य सुलोचना वट्टी के द्वारा बैग एवं छाता का वितरण किया गया।
 
जिला पंचायत सदस्य सुलोचना वट्टी ने मितानिनों को संबोधित करते हुए कोविड काल मे किए गए उनके कार्य के लिए सराहा। कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश ध्रुव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार डब्ल्यूएचओ जिला सलाहकार कुमार गौरव सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. मीनल जिला आर एम एन सी एच सलाहकार डॉ. गीतू हरित मीडिया अधिकारी अंकित सिंह सहित जिला समन्वयक मितानिन एवं समस्त मितानिन कार्यक्रम के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news