कोरबा
दत्तक बेटी सरस्वती को विदा किया महंत दंपत्ति ने
10-Feb-2022 8:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोरबा। स्पीकर डा. चरणदास महंत ने अपनी दत्तक पुत्री सरस्वती के विवाह समारोह में शामिल हुए। ग्राम लाफा मे पूरे रीति-रिवाज, रस्म एवं परंपराओं को डॉ. महंत दंपत्ति के द्वारा निभाया। महंत ने 24 साल पहले वर्ष 1998 में जिस सरस्वती को तत्कालीन गृह, वाणिज्यकर एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. चरणदास महंत ने गोद लिया था। आज उसके हाथ पीले कर कन्यादान करते हुए ससुराल के लिए विदा करने रस्म और रिवाज निभाए जा रहे है। ग्राम लाफा में सरस्वती के निवास पर उसके दिवंगत पिता चमरादास एवं माता स्व. श्रीमती वेद कुंवर के सपनों को डॉ. चरणदास महंत धर्मपत्नी कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं। पुत्र सूरज महंत भी उपस्थित रहकर भाई का फर्ज निभा रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे