कोरबा

कोरबा में पथरी के नाम पर डॉक्टर ने निकाली किडनी
13-Feb-2022 7:42 PM
कोरबा में पथरी के नाम पर डॉक्टर ने निकाली किडनी

जाली दस्तावेज बनाकर मरीजों का इलाज, अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  13 फरवरी।
जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक मरीज पेट में पथरी का इलाज कराने गया था लेकिन ये जानकर उसके होश उड़ गए जब उसे ये मालूम पड़ा की पथरी की जगह उसकी किडनी ही निकाल दी गयी। इलाज के करीब 10 साल बाद अचानक युवक के पेट में तेज दर्द हुआ जिसका इलाज कराने गए युवक को चिकित्सकों ने बताया कि उसकी एक किडनी ही निकाल ली गई है। जानकारी के बाद युवक ने अन्य माध्यमों से भी जांच कराई। पुष्टि होने के बाद जिले की रामपुर पुलिस थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच में आयी कि जिस डॉक्टर ने मरीज का इलाज किया था उसकी डिग्री भी फर्जी है।

कोरबा के रजगामार रोड में संचालित सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक से संतोष गुप्ता ने 10 साल पहले पथरी का इलाज करवाया था। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की थी। जांच में मामला सही पाया गया जिस पर पुलिस ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जिले में यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। रामपुर चौकी पुलिस ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news