कोरबा

50 टन अवैध कोयला-ट्रैक्टर जब्त
19-Feb-2022 5:12 PM
50 टन अवैध कोयला-ट्रैक्टर जब्त

खनिज व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 19 फरवरी।
खनिज व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार की रात को दीपका कोयला खदान से लगे मलगांव से 50 टन चोरी का कोयला जब्त किया गया है, इसकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 18 फरवरी की रात लगभग 11.30 बजे खनिज व पुलिस विभाग की टीम ने अवैध कोल स्टॉक में छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई में लगभग 50 टन अवैध कोयला और परिवहन में संलग्न एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।

उपसंचालक खनिज प्रशासन एस.एस. नाग ने बताया कि मलगांव हरदीबाजार में अवैध कोल स्टॉक की जानकारी मिलने पर खनिज उडऩदस्ता दल द्वारा  दबिश दी गई। उडऩदस्ता दल द्वारा मौके पर लगभग 50 टन अवैध कोयला और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।

श्री नाग ने बताया कि उक्त कोयला को दीपका कोयला खदान से चोरी कर दूसरे राज्यों में तस्करी किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उक्त अवैध कोयला तस्करी का कार्य प्रहलाद सिंह, गुल्लू यादव एवं विशाल सिंह कोल तस्करों द्वारा संचालित किए जाने का संदेह प्रतीत होता है।

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर रानू साहू व पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग को हरदीबाजार क्षेत्र के मलगांव में बड़े पैमाने पर कोयले का स्टाक जमा कर बाहर भेजे जाने की सूचना मिली थी। जिस पर देर रात ही खनिज विभाग की टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई की और मौके से लगभग 50 टन कोयला के साथ अवैध कोयला परिवहन में संलग्न एक ट्रैक्टर को जब्त किया।

बताया जाता है कि एक लंबे समय से दीपका खदान से तस्करों द्वारा ग्रामीणों को शामिल कर कोयला की चोरी कराई जाती रही है। चोरी के कोयले को अवैध कोल स्टॉक में जमा कर उत्तरप्रदेश व बिहार के कोल डिपो में भेजा जाता है। इसमें कुछ राजनेताओं व अफसरों का संरक्षण भी कोल तस्करों को मिला है।
 
जिला खनिज विभाग की जांच के बाद जिला खनिज अधिकारी एस एस नाग ने कोयला चोरी कराने वाले संदेही के रूप में प्रहलाद सिंह, गुल्लू यादव व विशाल सिंह का नाम बताया है। कोयला तस्करी के खेल में यह छोटे नाम हैं, पुलिस की गिरफ्तारी के बाद इन लोगों के माध्यम से मुख्य सरगना तक पहुंचा जा सकता है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की कार्रवाई का इंतजार है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news