कवर्धा

गौठान योजना से किसानों को मिल रहा लाभ-पितांबर
26-Feb-2022 4:44 PM
गौठान योजना से किसानों को मिल रहा लाभ-पितांबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 26 फरवरी।
ब्लॉक अध्यक्ष पितांबर वर्मा ने राजा नवागांव में गौठान मेला का पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया।
राजा नवागांव में गत दिनों गौठान मेला आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीतांबर वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला सम्मिलित हुए।
 क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व गौठान समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। साथ में ही महिला समूह द्वारा छत्तीसगढ़ लोक पारंपरिक वेशभूषा एवं खाद्य सामग्री तीसगढ़ व्यंजनों की प्रदर्शनी भी रखी गई थी जिसका निरीक्षण करते हुए स्वाद भी लिया गया।

ब्लॉक अध्यक्ष पितांबर वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की गोबर खरीद कर उसका उपयोग अनेक तरह से उर्वरक खाद एवं बायो गैस  निर्माण में करते हुए क्षेत्र के किसानों एवं पशुपालकों को लाभ मिल रहा है। पूर्व में जब योजना को कांग्रेस सरकार ने बनाया तो भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने इस योजना को बेकार है एवं व्यर्थ बता रहे थे परंतु बाद में देखा गया कि छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना से हजारों लाखों किसान एवं मजदूर प्रभावित हुए हैं इससे धन अर्जित कर अनेक प्रकार के शौक पूरा किए गए साथ ही अपने परिवार को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का कार्य किया गया

कार्यक्रम में परमेश्वर मानिकपुरी महामंत्री, अमित  वर्मा जोन अध्यक्ष पोड़ी, अयूब खान पूर्व सरपंच राजा नवागांव, सरपंच गंगू राम धुर्वे, गौठान समिति अध्यक्ष खेमू राम पटेल, भारत मेरावी, सुशील मानिकपुरी, नेमीचंद पटेल सरपंच, रतन बैगा सरपंच, राजकुमार मेरावी सरपंच, चितराम साहू सरपंच, बहोरन पटेल सरपंच, संतोष वर्मा सरपंच, सहदेव सिंह बैगा सरपंच, सीताराम पटेल सरपंच, डाकेश्वर ठाकुर सरपंच, दली राम पटेल, प्रताप पटेल, दयालु पटेल, नेम दास पटेल महिला समूह के सदस्य, एवं सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news